समाचारस्कूल की लड़कियों द्वारा--MIRZAPUR

स्कूल की लड़कियों द्वारा–MIRZAPUR

मिर्जापुर- विश्व एड्स दिवस पर लोगों तक बीमारी की जानकारी व उसके बचाव के उपाय लोगो तक पहुंचाने के उद्देश्य से स्कूल की लड़कियों द्वारा रैल्ली निकली गयी| इस बीमारी से बचाव व उपाय ,लक्षण की जानकारी देते हुए , मिर्जापुर रामबाग स्थित दयानंद पब्लिक स्कूल की छात्राओं के द्वारा डॉक्टर एम एस मिश्रा जिला क्षय रोग अधिकारी के नेतृत्व में रैली निकाली गई| जिसमे बच्चियां नारा लगाते हुए नगर के मुख्य मार्गों से भ्रमण किया लोगों को जागरुक करने के लिए नारे लगाए जा रहे थे| इस बीमारी से बचने के उपाय वह लोगों का ध्यान इस ओर सहज ही आकर्षित करने के लिए बैनर झंडा पोस्टर के साथ नगर भ्रमण का कार्यक्रम संपन्न हुआ |क्या कहा जिला क्षय रोग अधिकारी ने एड्स के बारे में उसके बचाव के बारे में इसके लक्षण के बारे में पूरा वीडियो आप देखिए

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं