9453821310- आज दिनांक 6/12/ 2018 को जे. एस. जी. एस. पब्लिक स्कूल तिसूही मड़िहान में अध्ययनरत 15 वर्ष से कम आयु के छात्र-छात्राओं को खसरा निवारण और रोग प्रतिरोधक एवं रूबेला का टीकाकरण स्वास्थ्य विभाग मिर्जापुर के स्वास्थ्य परीक्षण टीम द्वारा किया गया। टीम में प्रमुख रूप से निर्मला सिंह ,शिवकुमारी ,कौशल्या सिंह ,शैल कुमारी a.n.m. तथा संजू देवी ,समपत्नी देवी आशा बहनों द्वारा कार्य रूप में संपन्न कराते हुए स्वस्थ भारत मिशन के उद्देश्य को पूर्ण किया गया। विद्यालय के प्रबंध निर्देशक जगदीश सिंह पटेल एवं प्रधानाचार्य राम मिलन यादव ने संयुक्त रूप से पूरी टीम को बधाई दी और सर्व मंगल की कामना करते हुए आगे भविष्य में भी इस तरह के आयोजन की परंपरा को जारी रखने में सहयोग की इच्छा व्यक्त की।
रूबेला का टीकाकरण किया गया-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5