समाचारस्वच्छता ही सेवा’’ के अन्तर्गत जिलाधिकारी ने विंढमफाल में की सफाई

स्वच्छता ही सेवा’’ के अन्तर्गत जिलाधिकारी ने विंढमफाल में की सफाई

पालीथीन व थर्मा कोल मुक्त होगा मीरजापुर -जिलाधिकारी

मीरजापुर, 17 सितम्बर, 2019- प्रधानमंत्री भारत सरकार नरेन्द्र मोदी के 69 वें जन्म दिन के अवसर पर’’स्वच्छता ही सेवा’’ अभ्यिान के तहत जिलाधिकारी अनुराग पटेल के निर्देश पर स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अभियान के अन्तर्गत आज जनपद के 46 धार्मिक व पर्यटक स्थलो पर प्रातः 07 बजे से सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत जिलाधिकारी अनुराग पटेल स्वयं पटेहरा विकास खण्ड के ग्राम कोटंवा पाण्डेय में स्थित पर्यटक स्थल विग्डमफाल में फैली गन्दगी की सफाई की । इस अभियान के अन्तर्गत जनपद के 46 धार्मिक एवं पर्यटक स्थलों पर अधिकारियों की ड्यूटी लगयी गयी है जो अपने-अपने निर्धारित स्थन पर जाकर ग्रामीणों के संग सफाई कर श्रमदान किया गया।

अभियान के अन्तर्गत जिलाधिकारी अनुराग पटेल, डिप्टी कलेक्टर भारत, जिला पंचायत अधिकारी अरविन्द कुमार व जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्या, खण्ड विकास अधिकारी पटेहरा के साथ प्राकृतिक जल प्रपात पर झाडू लगाया गया तथा वहां पर फैले कूडे व पर्यटकों के द्वारा बाटी चोखा बनाकर खाने के बाद फेंकें गये जूठे पत्तल भी उठाय कर गन्दगी को साफ किया गया। आज जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा अपने जन्म दिवस के अवसर पर सरदार सरोवर के नर्मदा बाॅंध पर विधिवत पूजन के साथ देश को समर्पित कर रहे थे तो वहीं मीरजापुर के जिलाधिकारी द्वारा विंढमफाल पर सफाई करके प्रधानमंत्री के सफाई अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया गया। इस दौरान जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों के द्वारा केवल झाडू ही नहीं लगाया गया बल्कि इस सुन्दर प्राकृतिक जल प्रपात के साथ पार्क व अन्य स्थानों की भी साफ-सफाई की गयी। उन्होंने कहा कि जिस तरह से पिछले अभियान के तहत पूरे जनपद के पर्यटक स्थलों व धार्मिक स्थलों पर सफाई करायी गयी थी उसी प्रकार से स्वच्छता ही सेवा अभ्यिान के तहत सभी धार्मिक स्थलों व पर्यटक स्थ्लों सफाई कर मा0 प्रधान मंत्री जी को उनके जन्म दिन पर गिफ्ट देना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी संकल्प है कि मीरजापुर जनपद को स्वच्छ मीरजापुर सुन्दर मीरजापुर के साथ पालीथीन-थर्माकोल मुक्त मीरजापुर गनाया जाये। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के प्रेरणा से आज जनपद के 46 स्थलों यथा सिद्धनाथ की दरी, लखनिया दरी, खडंजा फाल, विंढम फाल, कुशियरा फाल, विन्ध्वासिनी देवी मंदिर, काली खोह व अष्अभुजा मंदिर सहित जनपद के सभी धार्मिक स पर्यटक स्थलों पर सफाई अभियान कर थर्माकोल, पालीथीन, दोनेा-पत्तल सहित जो भी गन्दगी फैली है उसकी सफाई की जा रही है, प्रत्यक स्थलों पर दा से तीन अधिकारी लगाये गये है। जो अपने-निर्धारित स्थल पर जाकर सफाई किये। सफाई अभ्यिान के अन्तर्गत जिलाधिकारी के साथ डिप्टी कलेक्टर, भारत, जिला पंचायत अधिकारी अरव्निद कुमार, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, खंड विकास अधिकारी पटैहरा के अलावा लगभग 20-25 सफाई कर्मियों के द्वारा सफाई किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि अच्छे कार्य करने वाले सफाई कर्मियों को पुरस्कृत व सम्मानित भी किया जायेगा।

अभियान के तहत नोडल अधिकारी के रूप में अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह विन्ध्यवासिनी मंदिर विन्ध्याचल, अधिशासी अभ्यिान्त जल निगम अष्टभुजा मंदिर, अधिशासी अभ्यिान्ता लोक निर्माण विभाग निर्माण खण्ड काली खोह मंदिर, खण्ड विकास अधिकारी हलिया गडबडा देवी मंदिर, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत कोटारनाथ मंदिर, सहायक निबन्धक सहकारिता खैरा शिव मंदिर छानवे, उपायुक्त जिला उद्योग केन्द्र रामेश्वरम महादेव मंदि शिवपुर, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी तारा देवी मंदिर विन्ध्याचल रामगया घाट, अपर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी तारकेश्वर मंदिर, जिला प्रोवेशन अधिकारी बूढेनाथ मंदिर, सहायक निदेशक मत्स्य ओझलापुल, जिला उद्यान अधिकारी चुनार किला, जिला युवा कल्याण अधिकारी नारघाट, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 कंतित शरीफ, जिला कार्यक्रम अधिकारी दुर्गा मंदिर चुनार, उप जिलाधिकारी चुनार शीतला माता मंदि अदलपुरा, उपायुक्त श्रम रोजगार हासिम-काशिम की की दरगाह चुनार, अपर अभियन्ता नेडा प्राकट्य स्थल चुनार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सिद्धनाथ की दरी, जिला विद्यालय निरीक्षक लोवर खजुरी, जिला समाज कल्याण अधिकारी बावनदेव मंदिर, जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी अकोढंी मंदिर, अपर जिलाधिकारी भू राजस्व सीताकुण्ड, जिला क्रीडाधिकारी नाग कुण्ड, उप निदेशक कृषि मोतिया तालाब, सहायक निदेशक रेषम गेरूआ तालाब, सहायक अभियन्ता डूडा पक्का घाट, अधिशासी अभियन्ता लघुडाल नहर बडा लालभैरव मंदिर, अधिशासी अभ्यिान्ता नलकूप प्रखण्ड लक्ष्मी नरायन मंदिर, अधिशासी अभ्यिान्ता लघु सिंचाई बदेवरा नाथ मंदिर जिगना के पास, अधिशासी अभ्यिान्ता नगर पालिका परिषद मीरजापुर घंटाधर, उप जिलाधिकारी सदर खडण्ंजा फाल, तहसीलदार सदर टाण्डाफाल, उप जिलाधिकारी लालगंज, कुशियरा फाल, उप जिलाधिकारी मडिहान सिरसी फाल, मुख्य विकास अधिकारी अपर खजुरी, जिला पंचायत राज अधिकारी लखनिया दरी, अघिशासी अभ्यिान्ता नगर प्रखण्ड-एक शीतला मंदिर विजयपुर, जिला खान अधिकारी जलाशय में अभ्यिान के तहत सफाई के लिये अधिकारियों द्वारा भी सफाई की गयी।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं