9453821310-इस बात में कोई दो राय नहीं की 15 अगस्त 2019 के 2 दिन पूर्व आज समस्त भारतवासी अपने 73वे स्वतंत्रता दिवस को मनाने के इंतजार में हैं किंतु राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय गतिविधियों को देखते हुए यह कहना भी गलत नहीं होगा की स्वतंत्रता दिवस को मनाने के हर्षोल्लास के साथ ही हम देशवासियों के मन में आतंकवादी हमलों का डर भी बना रहता है | किंतु इस बार जनमानस की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा उठाए जा रहे कदमों ने देशभक्तों के मन को आतंकवाद के डर से मुक्ति सुनिश्चित कर दी इसी क्रम में मिर्जापुर में आज दिनांक 13/ 8 /19 को स्वतंत्रता दिवस को दृष्टिगत करते हुए रेल सुरक्षा बल मिर्जापुर प्रभारी निरीक्षक रजनीश राय द्वारा रेलवे स्टेशन मिर्जापुर पर कार्यरत कुलियों की मीटिंग की गई
जिसमें उन्हें अपने कार्य के दौरान कोई भी संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु ,सामान आदि दृष्टिगत होने पर RPF को सूचित करने बाबत निर्देशित किया गया. मिर्जापुर वासियों ने रेलवे अधिकारियों का यह महत्वपूर्ण निर्णय अत्यंत सराहनीय बताया |
स्वतंत्रता दिवस के दो दिन पूर्व कुलियों के साथ मीटिंग-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5