समाचारहत्या चोरी जैसे कई संगीन अपराधों में कई थानों की पुलिस ने...

हत्या चोरी जैसे कई संगीन अपराधों में कई थानों की पुलिस ने की कारवाई


*1-थाना को0देहात पुलिस द्वारा गैर इरादतन हत्या के अभियोग से सम्बन्धित 01 आरोपी गिरफ्तार—*
जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0देहात पुलिस द्वारा गैर इरादतन हत्या के अभियोग से सम्बन्धित 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । दिनांकः 22.05.2022 को थाना को0देहात क्षेत्रान्तर्गत पहाड़ी निवासी राजेश कुमार पुत्र राम दुलार द्वारा थाना स्थानीय पर नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध वादी के बहनोई सखंडू पुत्र महगु निवासी परमानपट्टी थाना को0देहात मीरजापुर आदि अन्य को एक राय होकर लाठी, डंडे, सरीया व राड से मारने पीटने तथा इलाज के दौरान वादी के बहनोई (सखंडू) की मृत्यु होने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था । आज दिनांक 25.05.2022 को उ0नि0 संजीव सिंह मय हमराह हे0कां0 संतोष यादव, हे0कां0 पंकज यादव व कां0 विवेक गिरी द्वारा प्राप्त पुष्ट सूचना के आधार पर भटोली पुल के पास से अभियुक्त पप्पू बिन्द पुत्र हरी बिन्द निवासी परमानपट्टी थाना को0देहात जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया तथा घटना मे प्रयुक्त लोहे की 03 अदद पाईप व 01 अदद लाठी बरामद किया गया । अभियुक्त को गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

*2-थाना अहरौरा पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग से सम्बन्धित दुसरा अभियुक्त गिरफ्तार —*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अहरौरा पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग से सम्बन्धित दुसरा अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 17.02.2022 को थाना अहरौरा पर वादी मनीष कुमार पाण्डेय पुत्र शिवकदम पाण्डेय निवासी सोनपुर थाना अहरौरा मीरजापुर द्वारा अज्ञात चोर के विरूद्ध क्रेन का गियर बाक्स चोरी के सम्बन्ध मे अभियोग पंजीकृत किया गया था । पुर्व मे उक्त अभियोग से सम्बन्धित एक अभियुक्त गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है । इसी क्रम मे आज दिनांक 25.05.2022 को उ0नि0 सुभाष यादव चौकी प्रभारी इमिलियी चट्टी मय हमराह कां0 पवनसुत यादव क्षेत्र में गश्त/चेकिंग में भ्रमणशील थे कि इसी दौरान अभियुक्त सम्पुर्णानन्द पुत्र कल्लू राम निवासी भगौतीदेई थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

*3- थाना चिल्ह पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चिल्ह पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 25.05.2022 को उ0नि0 अजय विक्रम यादव मय हमराह द्वारा वारंटी भूवर यादव पुत्र शीतल यादव निवासी चेकसारी थाना चिल्ह जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।

*4- थाना पड़री पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना पड़री पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 25.05.2022 को उ0नि0 आशुतोष सिंह मय हमराह द्वारा वारंटी मनोज कुमार पाण्डेय पुत्र रामध्वजा पाण्डेय निवासी नकटी मिश्रोलि थाना पड़री जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।

*5- थाना हलिया पुलिस द्वारा 03 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना हलिया पुलिस द्वारा 03 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 25.05.2022 को उ0नि0 राम बहादुर राय चौकी प्रभारी ड्रमडगंज मय हमराह द्वारा वारंटी 1. विजई उर्फ विजय शंकर तिवारी पुत्र बनारसी निवासी नदउली थाना हलिया जनपद मीरजापुर, 2. चन्दे उर्फ हरिश्चन्द्रि पुत्र बंशी धरीकार, 3. हंस राज पुत्र बंशी धरीकार निवासीगण देवरी थाना हलिया जनपद मीरजापुर को उनके घरों से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।

*6-थाना विन्ध्यांचल पुलिस द्वारा कूटरचित दस्तावेज बना कर धोखाधड़ी करने से सम्बन्धित 01 अभियुक्त गिरफ्तार-*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना विन्ध्यांचल पुलिस द्वारा कूटरचित दस्तावेज बनाकर धोखाधड़ी करने से सम्बन्धित 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 24.05.2022 को वादी करन सोनी पुत्र प्रेम शंकर सोनी निवासी गणेशगंज थाना को0कटरा मीरजापुर द्वारा थाना विन्ध्यांचल पर कूट रचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधडी के सम्बन्ध में नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत था । विवेचक उ0नि0 सूरज बली मय हमराह कां0 विपिन कुमार, कां0 रामविलास पासवान द्वारा मुखबिर के सूचना के आधार पर आज दिनांक 25.05.2022 को मुकदमा उपरोक्त के अभियुक्त अभिषेक श्रीवास्तव पुत्र त्रिभूवननाथ श्रीवास्तव निवासी कंतित थाना विन्ध्यांचल मीरजापुर को विन्ध्यांचल बस स्टैण्ड से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

*7-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 11 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है — *
थाना को0देहात-02
थाना कछवा-03
थाना चुनार-01
थाना जिगना-05

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं