थाना अहरौरा पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे 03 जुआरी गिरफ्तार, मौके से ₹ 2500/- नगद व ताश के पत्ते बरामद—
दिनांक 26.01.2020 को समय 21:30 बजे उ0नि0 प्रकाश मय हमराह हे0का0 मो0 एजाज खां, का0 देवानन्द सिंह द्वारा दबिश देकर प्राथमिक विद्यालय घाटमपुर के पास से सार्वजनिक स्थल पर हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 03 जुआरीयों 1- अरविन्द कुमार पुत्र स्व0 कुँवर बिन्द, 2- बीजेन्द्र सिंह पुत्र मंगली सिंह, 3- अनुज पुत्र रामजीत बिन्द समस्त निवासीगण घाटमपुर थाना अहरौरा मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । मौके पर मालफण से ₹ 1800/- व जामातलाशी से ₹ 700/- नगद व ताश के पत्ते बरामद कर, इस सम्बन्ध में थाना अहरौरा पर मु0अ0सं0- 05/2020 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की गयी ।
होम समाचार