समाचार15 बंडल(वजन करीब-7.5 कुंतल) चोरी गयी लोहे की सरिया बरामद, 02 अभियुक्त...

15 बंडल(वजन करीब-7.5 कुंतल) चोरी गयी लोहे की सरिया बरामद, 02 अभियुक्त गिरफ्तार—Mirzapur



दिनांकः 27.10.2022
*1-थाना हलिया पुलिस द्वारा 15 बंडल(वजन करीब-7.5 कुंतल) चोरी गयी लोहे की सरिया बरामद, 02 अभियुक्त गिरफ्तार—*
थाना हलिया, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 26.10.2022 को वादी अंकित पाण्डेय पुत्र चतुर्भुज पाण्डेय निवासी रामपुर मांझा थाना करण्डा जनपद गाजीपुर द्वारा लिखित तहरीर बावत ग्राम हथेड़ा में निर्माणाधीन कृषि गोदाम से 15 बंडल सरिया(लोहे का छड़) चोरी हो जाने के सम्बन्ध में दी गई । जिसके आधार पर थाना हलिया पर मु0अ0सं0-169/2022 धारा 379 भादवि बनाम प्रदीप बिन्द पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उक्त चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी व सामान की बरामदगी करायें जाने हेतु प्रभारी निरीक्षक हलिया को निर्देश दिया गया । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः 27.10.2022 को उ0नि0 सुभाषचन्द्र यादव मय पुलिस बल द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना हलिया क्षेत्र से अभियुक्त 1-प्रदीप बिन्द पुत्र सतीश बिन्द निवासी रामपुर मांझा थाना करण्डा जनपद गाजीपुर व 2-अरुण कुमार यादव पुत्र रामधनी यादव निवासी पूरवा औसान सिंह थाना हलिया जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर मु0अ0सं0-169/2022 धारा 379/411 भादवि से सम्बन्धित चोरी गयी 15 बंडल सरिया(लोहे का छड़) वजन करीब-7.5 कुंतल बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वे अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर सरिया की चोरी कर बेचने जा रहे थे कि पकड़े गए । गिरफ्तार अभियुक्त प्रदीप बिन्द उपरोक्त वहीं पर चौकीदारी का कार्य भी करता था । गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*2-थाना राजगढ पुलिस द्वारा 40 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान तथा अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांकः 26.10.2022 को उ0नि0 प्रभुनाथ शर्मा मय पुलिस बल द्वारा थाना राजगढ़ क्षेत्र से दो अभियुक्तों 1-किशन सिंह राजभर पुत्र अवधेश सिंह निवासी छितौना थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी व 2-बाबा सोनी पुत्र शंकर सोनी निवासी राजगढ़ थाना राजगढ़ जनपद मीरजापुर को 20-20 लीटर(कुल 40 लीटर) अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना राजगढ़ पर मु0अ0सं0-16/2022 व 17/2022 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई ।
*3-थाना राजगढ़ पुलिस द्वारा अवैध तमंचा मय कारतूस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में अभियुक्तों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांकः 26.10.2022 को उ0नि0 भरत राय मय पुलिस बल द्वारा थाना राजगढ़ क्षेत्र से अभियुक्त कौशल चौबे पुत्र अशोक चौबे निवासी धनसिरिया थाना राजगढ़ जनपद मीरजापुर को एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय एक अदद जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना राजगढ़ पर मु0अ0सं0-18/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

*4-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 39 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना को0देहात-11
थाना चुनार-13
थाना जमालपुर-08
थाना अहरौरा-04
थाना राजगढ़-03

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं