
दिनांक 30/31.03.2022 की रात्रि में थाना को0कटरा क्षेत्रांतर्गत नऊआ टोला निवासिनी सपना पुत्री रामलखन उम्र करीब 26 वर्ष द्वारा अपने कमरे मे दुपट्टे के मदद से फांसी लगा ली गयी । परिजनो के सूचना पर थाना को0कटरा पुलिस बल द्वारा शव को कब्जे मे लेकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।