समाचार26 वर्षीय राहुल वर्मा गाजीपुर निवासी की लाश मिर्जापुर पुलिस ने किया...

26 वर्षीय राहुल वर्मा गाजीपुर निवासी की लाश मिर्जापुर पुलिस ने किया बरामद


दिनांक-07.06.2022 को समय करीब-05.30 बजे थाना पड़री क्षेत्रांतर्गत ग्राम मुल्हवा के पास राहुल वर्मा पुत्र कैलाश वर्मा उम्र करीब 26 वर्ष निवासी काशीराम शहरी आवास छावनी लाइन पोस्ट हुसैनपुर जिला गाजीपुर का ट्रेन से गिर जाने के कारण मृत्यु हो गई ।सूचना पर थाना प्रभारी पड़री मय पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुंच कर राहुल वर्मा उपरोक्त के शव को कब्जे में लेकर निमयानुसार कार्यवाही की जा रही है। परिवारजनो को सूचित किया गया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं