समाचार30 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, मिर्जापुर

30 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, मिर्जापुर



*1.थाना को0शहर पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0शहर पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 21.07.2022 को उ0नि0 शैलेश कुमार सिंह मय हमराह द्वारा वारंटी रामकृष्ण कसेरा पुत्र सुरेश चन्द्र कसेरा निवासी दुर्गादेवी थाना को0शहर जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*2.थाना को0कटरा पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0कटरा पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 21.07.2022 को उ0नि0 शिवप्रकाश राय चौकी प्रभारी बरौधा कचार मय हमराह द्वारा वारंटी चचऊ पुत्र सेवालाल निवासी पीलीकोठी थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*3.थाना को0देहात पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0चिल्ह पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 21.07.2022 को उ0नि0 सुनील कुमार राय मय हमराह द्वारा वारंटी 1.रामबली 2.रामचन्द्र पुत्रगण खैरू निवासीगण बेदौली थाना को0देहात जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*4.थाना चिल्ह पुलिस द्वारा 03 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चिल्ह पुलिस द्वारा 03 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 21.07.2022 को उ0नि0 हरिकेश सिंह चौकी प्रभारी चेतगंज मय हमराह द्वारा वारंटी 1.मृत्युंजय सिंह पुत्र रामराज सिंह निवासी सेमरा थाना चिल्ह जनपद मीरजापुर, 2.शिव कुमार 3.राजकुमार पुत्रगण विजय निवासी हरसिंहपुर थाना चिल्ह जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*5.थाना चुनार पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार—*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चुनार पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 21.07.2022 को उ0नि0 रवि प्रकाश यादव मय हमराह द्वारा वारण्टी जितेन्द्र पटेल पुत्र वकील निवासी रामगढ़कला थाना चुनार जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*6.थाना पड़री पुलिस द्वारा मनरेगा में फर्जी कार्य प्रगति दिखा कर पैसो की स्वीकृति कराने वाला ग्राम रोजगार सेवक गिरफ्तार —*
थाना पड़री, जनपद मीरजापुर पर दिनांक 11.05.2022 को खण्ड विकास अधिकारी सिटी रामदरश द्वारा ग्राम पंचायत अर्जुनपुर पाठक में मनरेगा कार्यक्रम के दौरान फर्जी कार्य प्रगति दिखा कर पैसो की स्वीकृति कराने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0-63/2022 धारा 419,420,409 भादवि बनाम आनन्द प्रकाश दूबे आदि 02 नफर पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा थाना पड़री पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष पड़री को निर्देश दिया गया था । उक्त निर्देश के क्रम में आज दिनांक 21.07.2022 को उ0नि0 रामनारायण शुक्ला व उ0नि0 भारत सुमन मय टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना पड़री अन्तर्गत स्थित टाटा एजेंसी के पास से नामजद अभियुक्त आनन्द प्रकाश दूबे(ग्राम रोजगार सेवक) पुत्र उदयराज दूबे निवासी अर्जुनपुर पाठक थाना पड़री जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

*7-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 30 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना को0शहर-01
थाना विन्ध्याचल-01
थाना को0 देहात – 07
थाना चिल्ह – 02
थाना कछवा – 05
थाना जमालपुर – 01
थाना हलिया-07
थाना जिगना-02
थाना मड़िहान – 04

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं