बाइक सवार को रोककर एक बाइक पर आये तीन युवको ने बैग मे रखा 70 हजार रूपया छिनकर फरार
अदलहाट ! मीरजापुर , स्थानीय थाना क्षेत्र के परोरा गाँव मे फाइनेन्स क० का कर्मचारी अचल निवासी चन्दौली जिला चन्दौली समूह का रूपया लेने आया था। वसूला गया 70 हजार रूपया लेकर परोरा से बरीजीवनपुर की तरफ मोटरसाइकिल से जा रहा था पिछे की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर तीन युवक फैशन प्रो से आये और आगे मोटरसाइकिल खड्रा करके बैग मे रखा 70 हजार रूपये , एक टैबलेट बायोमेट्रिक , एक मोबाइल लेकर फरार हो गये। यह घटना सवा 12.15 बजे दिन की है। अचल की तहरीर पर अदलहाट पुलिस मुकदमा पजीकृत करके बिबेचना कर रही है।