समाचारजिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने अधिकारियों की बैठक कर प्रगति की समीक्षा...

जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने अधिकारियों की बैठक कर प्रगति की समीक्षा की-MIRZAPUR

मीरजापुर, 27 दिसम्बर 2019 जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने आज कलेक्ट््रेट सभागार में कुपोषित से सुपाषित कराये जाने वाले गांवों के सम्बन्घ में सम्बंन्धित अधिकारियों की बैठक कर प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान बताया गया कि जनपद में 46 जिला स्तरीय अधिकारियों के द्वारा 92 गांवों को सुपोषण बनाने के लिये गोद लिया गया जिसमें अभी तक 28 गांव को सुपाषित बनाया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन अधिकारियों के गांव में दो से तीन बच्चे ही पले श्रेणी में रह गये उन्हें वे स्वयं तथा आंगनवाडी कार्यकत्रियों के द्वारा नियमित रूप निगरानी करें तथा आंगनवाडी कार्यकत्रियों के द्वारा परोष्टिक भोजन देने के लिये अभिभावकों को प्ररित किया जाये ताकि अगले माह ऐसे गांव सुपाषित की श्रेण में आ सके। उन्होंने कहा कि आंगनवाडी केन्द्रों पर पर मनाये जाने वाले लाडली दिवस, ममता दिवस, बचपन दिवस, किशारी दिवस, अन्नप्रशासन दिवस, गोदभराई दिवस, निर्धारित तिथ पर अवश्य करायें। कहा कि जनपद को कुपाषण मुक्त बनाने में सभी सम्बंधित विभाग अपनी भूमिका निष्ठापूर्वक निभायें ताकि जनपद को शत प्रतिशत सुपोषित की श्रेणी में लाया जा सकसे। जिलाधिकारी ने कहा कि एमसी0पी0 कार्ड पूर्ण से भरें, किशारियों को दी जाने विटामिन की गोलियों का वितरण नियमानुसार दें तथा अपने सामने खिलवाये भी, कुपोषित बच्चों के अभिभावकों को मनरेगा से जोडकर उन्हें शत प्रतिशत काम दें इसके अलावा महिलाओं को एनआरएलएम समूह से जोडकर किसी रोजगार से आच्छादित करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी गांव में जाने के बाद कुपाषण रजिस्टर को अवश्य चेक करें इसके अलावा जो चेकलिस्टर दिया गया उसी के अनुसार सभी बिन्दुओं पर जाॅंच अवश्य करें। उन्होंने कहा कि सभी 09 बिन्दुओं से आच्छादित होने पर ही गांव सुपाषित माना जायेगा। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि अति कुपाषित बच्चों को जिला चिकित्सालय में बनाये गये एनआरसी में भर्ती करें ताकि उनमें सुधार लाया जा सके। अधिकारी अपने भ्रमण के बाद निरीक्षण आख्या अवश्य दें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रियंका निरंजन ने कहा कि अधिकारी जब अपने गोद लिये गांवों में जाये ताकि प्राथमिक विद्यालयों को भी चेक करें उसमें बनने वाले एमडीएम की गुणवत्ता पठन-पाठन की ुणवत्ता, बच्चें की उपस्थिति अवश्य देखें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सिाधिकारी डा0 ओ0पी0 तिवारी ने बताया कि 400 वनज मशीन क्रय कर सम्बंधित गांव के एएनएम को दे दिया गया आंगनवाडी कार्यकर्ती अपने एएनएम से सम्पर्क कर बच्चों का वजन करायें। इस अवसर पर जिला र्काक्रम अधिकारी पी0के0 सिंह, अपर मुख्य अधिकारी विन्ध्साचल सिंह कुशवाहा, जिला पंचायत राज अधिकारी अरवन्छि कुमार, सभी सम्बंधित अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी के अलावा सभी सीडीपीओ उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं