कीमती कागजात जलकर खाक

39

विंध्याचल के बनवारीपुर गाँव मे रात 12:30 बजे के करीब लगी आग घर की कीमती कागजात जलकर खाक तथा नगदी 20000 रुपया भी जला ,टेलीविजन,कूलर,पंखा,बर्तन,चौकी,कपड़ा,गृहस्थ का सारा वस्तु आदि बहुत सी कीमती सामान जलकर खाक,शिवप्रसाद बिन्द के ऊपर दुख का छाया बादल,शिवप्रसाद का कहना है कि यह आग अपने से नही बल्कि किसी ने जलाया है,इसमे करीब लाखो की संपत्ति जल कर खाक हुआ है