समाचारछूटने के बाद मगरमच्छ ने क्या किया देखिये -MIRZAPUR

छूटने के बाद मगरमच्छ ने क्या किया देखिये -MIRZAPUR

मिर्जापुर मड़िहान थाना के पटेहरा चौकी क्षेत्र में चने के खेत में 5 फीट से ज्यादा लंबा मगरमच्छ मिलने से ग्रामीणों में कोतूहल बना रहा इतने बड़े मगरमच्छ को देखने के लिए तुरंत ग्रामीण लाठी डंडे से लैस होकर निकल गए लेकिन तत्काल मौके पर वन विभाग की टीम भी पहुंच गई जिससे उसको पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया |मडिहान
गढ़वा गाव के मौजा चिकसी में चना के खेत मे मिला 5 फिट का मगरमच्छ सूचना पर पहुची वन विभाग की टीम ने गेरुहाही नदी में छोड़ा टीम में ,वनरक्षक पंच बहादुर सिंह,हरिश्चन्द पटेल ,व अर्दली लक्ष्क्षन,की मुख्य भूमिका रही |जैसे ही छोड़ा गया मगरमच्छ को तुरंत अपनी जान बचा कर भागा पानी की और फिर दुबारा पलट कर भी नहीं देखा |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं