जिलाधिकारी कार्यालय पर धरनाप्रदर्शन का आयोजन -MIRZAPUR

48

मिर्ज़ापुरसेवासमिति के तत्वाधान में 26,2,2018 को समय 11 बजे कलेक्ट्रेड प्रांगण में योगीसेना के जिलाध्यक्ष प्रिन्ससिंह के ऊपर फर्जी तरीके से साक्ष्य के बावजूद भ्रस्टाचारियो से मिलकर फर्जी तरीके से FiR करने के विरोध में जिलाधिकारी कार्यालय पर धरनाप्रदर्शन का आयोजन किया गया है|यह जानकारी प्रिंस सिंह ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा |कहा की नेताओ के ऊपर आए दिन हो रहे FiR को खत्म कराने व् स्वाभिमान की रक्षा के लिए आप सभी मिर्ज़ापुर सेवा समिति के वैनर तले एकत्रित होकर ज्वलन्त समस्या का निराकरण कराने व् भ्रस्टाचारियो के ऊपर FiR कराकर जेल भेजवाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी व् पुलिसअधीक्षक महोदय को पत्रक सौपकर योगीसेना के जिलाध्यक्ष प्रिन्स सिंह के विरुद्ध फर्जी तथ्यो पर आधारित अपराध संख्या 0032 /18 की धारा 385 की निस्प्छ जाँच कराकर फर्जी FiR निरस्त करने की मांग की जाएगी | प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल हो कर प्रदर्शन को सफल बनाए जाने की अपील करते हुए कहा की भ्रस्टाचार रूपी राक्षस का इस जनपद से सफाया करने में सहयोग प्रदान करे|