छानबे बिजली विभाग के चेयरमैन को भी नही जाने दिया पुलिस – बिजयपुर के दादरकला मे उद्घाटन समारोह मे पहुंचे बिजली विभाग चेयर मैन को जब कार्यक्रम स्थल पर जाने से रोक दिया गया तो जिलाधिकारी से वार्ता करने पर एक अधिकारी आकर साथ ले गए ।इसी तरह बिजली विभाग के पारेषण के अधिशासी अभियंता को भी पास न होने पर रोका गया बाद डी एम के कहने पर प्रवेश मिला ।
—————————————————————
छानबे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखने गया किसोर घायल। से दादर मे प्रधानमंत्री को देखने गया कानपुर निवासी फेरीकरने वाला साइकल गिर कर घायल हो गया ।गैपुरा पुलिस ने घायल का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सर्रोई मे कराया ।बताया जाता है कि कानपुर शहर निवासी राहुल सिंह पुत्र गोपाल सिंह उम्र 40 वर्ष गैपुरा मे रहकर फेरी करके सामान बेचता है ।उद्घाटन समारोह मे प्रधानमंत्री को देखने गया था ।देख तो नही पाया मगर पहाड़ी पर गिर कर घायल हो गया