समाचारदीपावली के पर्व पर होटल को दुल्हन की तरह सजा रखा था-MIRZAPUR

दीपावली के पर्व पर होटल को दुल्हन की तरह सजा रखा था-MIRZAPUR

9453821310-मिर्जापुर दीपावली के पावन पर्व पर जहां लोगों ने अपने घरों को झालरों व दीपों से सजा रखा था तो वहीं मिर्जापुर जंगी रोड चौराहे पर स्थित कोणार्क ग्रैंड होटल ने भी होटल को दुल्हन की तरह सजा रखा था ।दीपावली के इस मौके को होटल प्रबंधक ने आए हुए मेहमानों के लिए खास लजीज व्यंजन के साथ पटाखों का भी इंतजाम किया था ।आज के ही दिन होटल के महा प्रबंधक अनंत कुमार शाह ने होटल प्रांगण में ही स्थित ब्रेकरी कन्फेक्शनरी के कॉर्नर का भी उद्घाटन किया। उद्घाटन के इस अवसर पर संजय चतुर्वेदी ,रजनीकांत तिवारी के अलावा विशिष्ट मेहमानों की भी उपस्थिति देखी गई ।बताया गया कि 24 घंटे व सातों दिन ब्रेकरी कन्फेक्शनरी का यह काउंटर लोगों के लिए खुला रहेगा ।होटल के द्वारा दीपावली के इस पर्व को विशिष्ट तरीके से मनाये जाने से आकर्षण का केंद्र बना रहा। आधुनिक झालरों के साथ साथ प्राचीन परंपरा का भी निर्वहन करते हुए 1001 मिट्टी के दियली में बाती और तेल के माध्यम से दीप प्रज्वलित कर दीपावली के जश्न में समूचा होटल प्रशासन अपने मेहमानों के स्वागत के लिए एक पैर से खड़ा दिखाई दिया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं