आज दिनांक 28.11.2019 को सांय थाना जिगना क्षेत्र के ग्राम गोगांव में रामउजागीर पुत्र स्वर्गीय महादेव निवासी गोगांव सेवापुर थाना जिगना मिर्जापुर उम्र 42 वर्ष जो ट्रैक्टर से खेत की जुताई कर रहे थे, अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें दब गए। उपचार हेतु अस्पताल ले जाने पर चिकित्सक द्वारा उनको मृत घोषित कर दिया गया, सूचना पर थाना जिगना पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।*
होम समाचार