नए वर्ष के जश्न में जहां सारा जनपद डूबा नजर आया तो वहीं कोणार्क ग्रैंड होटल में जश्न के दौरान लोगों ने कार्यक्रम में पहुंचे डीआईजी पीयूष श्रीवास्तव को भी बधाइयां एक साथ दो चीजों की देते नजर आए । एक तो नए वर्ष 2020 की बधाई दी दूसरे पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल मंडल पीयूष श्रीवास्तव के प्रमोशन को लेकर लोगों ने उनको बधाइयां दी।जनपद के संभ्रांत घरानों व व्यापारिक प्रतिष्ठानों के लोगों ने नए वर्ष 2020 की शुभकामना एक दूसरे को देते नजर आए तो वही डीआईजी पीयूष श्रीवास्तव को आईजी बनने की खबर सुनते ही उपस्थित जनसैलाब में भारी हर्ष देखा गया ,तो वहीं इस विषय पर पीयूष श्रीवास्तव ने बताया कि आज ही उनको जानकारी हुआ कि उनका प्रमोशन कर दिया गया है।
कहां की विंध्याचल मंडल के लोग बहुत ही संयमित और विवेकशील हैं।
डीआईजी पीयूष श्रीवास्तव का हुआ प्रमोशन
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5