*आज दिनांक 23.01.2020 को थाना को0शहर पर वादिनी कामिनी पाण्डेय पत्नी समीर पाण्डेय (व्यूटी केयर प्रीमियम की प्रो- प्राइटर) निवासी वासलीगंज थाना को0शहर मीरजापुर द्वारा तहरीर दी गयी कि अभिषेक निवासी अज्ञात द्वारा अपने को गूगल का प्रतिनिधि बताकर दिनांक 09.08.2019 को वादिनी से गूगल पर उनकी संस्था की सेवाओं के प्रचार के लिए 12 हजार का चेक लेकर धोखाधड़ी की गई है, इस सूचना पर थाना को0शहर पर मु0अ0स0-11/2020 धारा 420,406 भा0द0वि0 पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।*
गूगल का प्रतिनिधि बन ठगने का आरोप ,मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5