MIRZAPUR

शुक्रवार के दिन चुनार थाना क्षेत्र के जमुई के मलीन बस्ती में सीडीओ मीरजापुर,नक्सल एडीसनल एसमलिनपी अजय कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी जंग बहादुर यादव,सीओ चुनार सुशील कुमार यादव, चुनार कोतवाल राजीव कुमार मिश्रा तथा चौकी इंचार्ज फैक्ट्री चुनार ए खान द्वारा घुघुलपुर जमुई के ढरकार बस्ती में एक किलो प्रति व्यक्ति के हिसाब से चावल वितरण किया गया।जिला पूर्ति अधिकारी एवं ग्राम प्रधान के द्वारा सभी को भोजन भी बांटा गया। इस विकट परिस्थिति में भोजन पाकर ढरकार बस्ती में लोग प्रसन्न दिखे और सरकार की सराहना की।वहीं अधिकारियों ने कहा कि कोरोना जैसे महामारी में प्रशासन सभी लोगों के साथ है।सभी लोग घरों में रहें बाहर न निकलें। साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं