वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,
31 मार्च 2020 तक बेचे गये वीएस-4 वाहनों का पंजीकरण कल सायं 05 बजे अवश्य करा लें
ए0आर0टी0ओ0 रवि शुक्ला ने मीरजापुर के सभी वाहन डीलरों से अनुरोध करते हुये कहा है कि 31 मार्च 2020 तक बेचे गये बीएस0-4 वाहनों का रजिस्ट्रेशन कल सायं 05 बजे तक अवश्य करा लें। उन्होंने कहा कि इसके बाद बीएस0-4 वाहनों का रजिस्ट्रेशन नहीं हो सकेगा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार जिन वाहन स्वामियों ने प्रदेश के अन्य जनपदों या या अन्य प्रदेश/स्टेट से जनपद मीरजापुर के लिये टैम्परोरी रजिस्ट्रेशन प्राप्त किया है उन वाहन स्वामियों से कहा ि की वे भी कल सायं 05 बजे तक अपना परमानेन्ट रजिस्ट्रेशन कल आर0टी0ओ0 कार्यालय में अवश्य करा लें, क्योंकि 30 अप्रैल 2020 के बाद बीएस-4 वाहनों का रजिस्ट्रेशन नहीं हो सकेगा।