वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310 ,
जनपद मिर्जापुर के समस्त ब्लॉकों व पांचों विधानसभा क्षेत्र में झमाझम बरसात होने की खबर है। जून के शुरुआती महीने में ही मौसम का यू-टर्न लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है ।शायद ही जून के महीने में सावन जैसे मौसम का अनुभव लोगों ने इसके पहले कभी लिया हो ।फिलहाल झमाझम बरसात के चलते लोगों का मन मयूर हो गया है। भयानक लू तपिश, गर्मी पसीना वाले इस मौसम में झमाझम बारिश ने सभी को जुलाई और अगस्त के महीने की याद दिला रहा है।
होम समाचार