वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 94 53 82 1310,
आबकारी अनुज्ञापन नियमावली के निबंधन एवं शर्तों के अनुसार 14 अप्रैल अम्बेडकर जयन्ती . 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस , 2 अक्टूबर गांधी जयन्ती तथा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर आबकारी की समस्त दुकानों को बन्द रखने का प्राविधान हैं । प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 अगस्त 2020 ( स्वतंत्रता दिवस ) के अवसर पर जनपद की समस्त दुकानों को बन्द रखना आवश्यक है । अतः मैं सुशील कुमार पटेल , जिलाधिकारी , मीरजापुर यह आदेश देता हूँ कि जनपद की थोक अनुज्ञापन की समस्त एफ 0 एल 02 / 2 बी , सी ० एल0-2 तथा फुटकर अनुज्ञापन की समस्त देशी मदिरा / विदेशी मदिरा / बीयर / भाग / ताड़ी / बार अनुज्ञापन / एफ 0 एल0-6 ( समिश्र ) एवं एफ 0 एल0-41 के अनुज्ञापन की दुकानें दिनांक 15.08.2020 को पूर्ण रूप से बन्द रहेंगी
होम  समाचार
			












