समाचारपुलिस द्वारा चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ 04 अभियुक्त गिरफ्तार—

पुलिस द्वारा चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ 04 अभियुक्त गिरफ्तार—


जनपद – मीरजापुर दिनांक- 07.02.2021
*थाना लालगंज पुलिस द्वारा चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ 04 अभियुक्त गिरफ्तार—*
आज दिनांक 07.02.2021 को प्र0नि0 लालगंज सुभाषचन्द्र राय मय हमराह व0उ0नि0 रामेश्वरनाथ यादव के साथ क्षेत्र में देखभाल व गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि मुखबिर खास की सूचना प्राप्त हुई कि जिगना की तरफ से दो मोटरसाइकिल पर सवार चार नवयुवक, जो मोटरसाइकिलो को चुराकर बेचते है, आ रहे है । प्राप्त सूचना के आधार पर थाना लालगंज पुलिस द्वारा कुशियरा फाल तिराहा के पास पहुंचे ही थे कि दो मोटरसाइकिल पर सवार चार नवयुवक आते दिखाई दिये , को पुलिस द्वारा घेरकर मोटरसाइकिल सवार चारो व्यक्तियों को पकड़ लिया गया । मोटरसाइकिलो के कागजात मांगने पर उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि मोटरसाइकिलों को उन्होने मिलकर जनपद मीरजापुर में अलग-अगल स्थानो से चोरी किया है । कड़ाई से पूछताछ करने पर उपरोक्त व्यक्तियो द्वारा बताया गया कि हम सब मिलकर जनपद के भिन्न-भिन्न क्षेत्रों से मोटरसाइकिल चुराते है तथा उनके पार्टो अदला बदली कर विक्रय करने का काम करते है । इस प्रकार पकड़े गए अभि0 द्वारा आपस में मिलकर योजना बनाकर मोटरसाइकिलो को चुराने व बेचने का कार्य किया जाता है ।
गिरफ्तार चारो व्यक्तियो की निशानदेही पर ग्राम दुबहा बिहसड़ा स्थित छोटू उर्फ पुनीत के घर से चोरी की 03 अदद मोटरसाइकिल सहित कई मोटरसाइकिलों के पार्ट्स को बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना लालगंज पर मु0अ0सं0-30/2021 धारा 379,411,413,414,419,420 भा0द0वि0 पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तगण को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*विवरण बरामदगी—*
*1-* थाना लालगंज पर पंजीकृत अभियोग से सम्बन्धित मोटरसाइकिल ।
*2-* थाना लालगंज पर पंजीकृत अभियोग से सम्बन्धित मोटरसाइकिल सुपर स्पेलेण्डर ।
*3-* थाना लालगंज पर पंजीकृत अभियोग से सम्बन्धित मोटरसाइकिल का पार्ट ।
*4-* थाना जिगना पर पंजीकृत अभियोग से सम्बन्धित मोटरसाइकिल ।
*5-* थाना विन्ध्याचल पर पंजीकृत अभियोग से सम्बन्धित मोटरसाइकिल का पार्ट ।
*6-* अन्य बरामदगी मोटरसाइकिल व मोटरसाइकिल के इंजन तथा रिम ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण—*
1- कन्हैयालाल बिन्द पुत्र गौरीशंकर निवासी दुबहा थाना जिगना मीरजापुर ।
2- बादल उर्फ रत्नेश पुत्र डाक्टर उर्फ दादा निवासी भटेवरा थाना विन्ध्याचल मीरजापुर ।
3- रोहन उपाध्याय पुत्र मनोज निवासी भटेवरा थाना विन्ध्याचल मीरजापुर ।
4- अविनाश कुमार पुत्र रमाशंकर उर्फ गन्नू निवासी दुमदुमा थाना चुनार मीरजापुर ।
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण—*
1-प्र0नि0 सुभाषचन्द्र राय थाना लालगंज मीरजापुर ।
2-व0उ0नि0 रामेश्वरनाथ यादव थाना लालगंज मीरजापुर ।
3-हे0का0 पंकज यादव थाना लालगंज मीरजापुर ।
4-हे0का0 संजय सिंह थाना लालगंज मीरजापुर ।
5- हे0का0 अशोक भारती थाना लालगंज मीरजापुर ।
6-हे0का0 दिनेश पासवान थाना लालगंज मीरजापुर ।
7-का0 युवराज थाना लालगंज मीरजापुर ।
8-का0 आदेश कुमार थाना लालगंज मीरजापुर ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं