करोना के बढ़ते मरीजों की संख्या के बाद वायरल फीवर के बढ़ते मामले से बाजारों में जबरदस्त सन्नाटा पसरा हुआ है।अधिकतर जाम लगने वाला इलाका सन्नाटे में दिख रहा है ।स्वास्थ्य महकमा में लगे कर्मचारी भी ज्यादातर अस्वस्थ होने की सूचना पर जनपद में असहज स्थिति महसूस की जा रही है।
इन सबके बावजूद तमाम राजनीतिक दलों के द्वारा अपने कार्यक्रम स्थगित नहीं की जाने की दशा में स्थिति अत्यंत भयावह भी हो सकती है।
कोरोना के लक्षण और पॉजिटिव होने के डर से बाजारों में पसरा सन्नाटा ,मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5