समाचारमझवा वार्ड 2 से बीएसपी ने राजकुमार उपाध्याय के नाम की घोषणा...

मझवा वार्ड 2 से बीएसपी ने राजकुमार उपाध्याय के नाम की घोषणा की


वीरेंद्र गुप्ता पत्रकार मिर्जापुर 94 53 82 1310,

राजनीतिक विश्लेषण के पश्चात बहुजन समाज पार्टी ने मझ्वा विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर 2 से राजकुमार उपाध्याय के नाम की घोषणा की ।नाम की घोषणा के पश्चात बस्तियों में व क्षेत्रीय लोगों में भी हर्ष देखा जा रहा है ।राजकुमार उपाध्याय के शुभचिंतकों ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी की नीति के चलते प्रदेश में अगली सरकार होगी। राजकुमार उपाध्याय ने कहा कि जिला पंचायत सदस्य जीतने के बाद हर संभव मदद करता रहूंगा और क्षेत्र के विकास के लिए कोई कमी नहीं छोडूंगा।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं