समाचारघमहापुर में मतदान के दौरान जमकर बवाल- मिर्जापुर

घमहापुर में मतदान के दौरान जमकर बवाल- मिर्जापुर


वीरेंद्र गुप्ता पत्रकार मिर्जापुर 94 53 82 1310,

*आज दिनांक 26.04.2021 को चल रहे त्रिस्तरीय पंचायच चुनाव में थाना विन्ध्यांचल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम घमहापुर पोलिंग बुथ पर वोटर लिस्ट को लेकर विवाद हो गया, जिसमें कुछ लोगो द्वारा पत्थर बाजी की गयी जिससे एसडीएम के वाहन के शीशा टुट गया, मौके पर उपजिलाधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी नगर मय भारी पुलिस बल के साथ मौजूद है, स्थिति सामान्य है, मतदान चल रहा है, पथराव करने वाले कई लोगों को हिरासत में लेकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।*

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं