समाचारडा राजीव अग्रवाल को सेवा निवृत होने पर भावविभोर विदाई

डा राजीव अग्रवाल को सेवा निवृत होने पर भावविभोर विदाई


आज दिनांक 25.09.2021 gbams की निदेशक और gbams परिवार की तरफ से डा राजीव अग्रवाल को उनके सफल कार्यकाल को पूर्ण करने के पश्चात उनके सेवा निवृत होने पर भावविभोर विदाई दी इस कार्यक्रम में dr राजीव अग्रवाल ने आपने संबोधन में सभी स्टूडेंट्स को परिश्रमी बनने एवं स्किल डेवलपमेंट के बारे में बताया साथ ही नए प्रिंसिपल डॉ के. के. चौरसिया का स्वागत किया श्री चौरसिया ने अपने संबोधन में हमेशा अपने टीचर्स को सम्मान देने और उनके द्वारा दिए गए ज्ञान से भरपूर लभंवित होने की बात कही कि यही प्रगति का रास्ता है।
अपने स्वागत संबोधन में डॉ ज़ीशान अमीर ने दोनों प्राचार्यों को उनके लक्ष्यों की सफलता की बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम का संयोजन श्रीमती सारिका श्रीवास्तव ने तथा संचालन शिवांगी शिवम् ने किया।
इस कार्यक्रम में GBAMS कॉलेज के सभी टीचर्स और स्टाफ उपस्थित रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं