समाचारमहताब, निवासी गजिया थाना विन्ध्याचल मीरजापुर उम्र करीब-20 वर्ष की डूबने से...

महताब, निवासी गजिया थाना विन्ध्याचल मीरजापुर उम्र करीब-20 वर्ष की डूबने से मौत


आज दिनांक 25.09.2021 को समय करीब 19.00 बजे थाना को0कटरा की पुलिस चौकी नटवां अन्तर्गत ग्राम बड़ी बसही स्थित मोहरा घाट पर महताब उर्फ चुनमुन पुत्र स्व0 कुतुबुद्दीन निवासी गजिया थाना विन्ध्याचल मीरजापुर उम्र करीब-20 वर्ष की डूबने से मृत्यु हो गई है । सूचना पर चौकी प्रभारी नटवां द्वारा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं