समाचारचोरी के जेवरात व नकदी ₹ 1,60,000.00/-(चोरी व बिक्री) के साथ बाल...

चोरी के जेवरात व नकदी ₹ 1,60,000.00/-(चोरी व बिक्री) के साथ बाल अपचारी सहित 04 अभियुक्त गिरफ्तार —


*जनपद मीरजापुर ।*
दिनांकः 21.02.2022
*थाना को0शहर पुलिस द्वारा चोरी के जेवरात व नकदी ₹ 1,60,000.00/-(चोरी व बिक्री) के साथ बाल अपचारी सहित 04 अभियुक्त गिरफ्तार —*
पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक मीरजापुर के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशलत नेतृत्व तथा क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 21.02.2022 को थाना कोतवाली शहर पुलिस द्वारा बाल अपचारी सहित 04 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से सफेद धातु व पीली धातु के जेवर तथा ₹ 1,60,000.00/- बरामद किया गया । दिनांक 16.02.2022 को थाना को0शहर पर लक्ष्मण प्रसाद की गली निवासी वादी अनमोल अग्रहरी पुत्र अनिल अग्रहरी द्वारा अज्ञात चोरो के विरूद्ध मकान की खिड़की तोड़कर अन्दर प्रवेश कर नक़दी व जेवरात चोरी करने के सम्बन्ध में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया था । थाना को0शहर पर पंजीकृत उक्त अभियोग में पतारसी-सुरागरसी एवं विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में उ0नि0 राम कुमार सिंह चौकी प्रभारी वासलीगंज मय हमराह द्वारा संकट मोचन तिराहा के पास से समय अभियुक्त 1- मुमताज अंसारी पुत्र नन्कुल्ली अंसारी निवासी रामबाग थाना को0शहर मीरजापुर, 2-पवन सोनी पुत्र कैलाशनाथ निवासी बसनही बाजार थाना को0शहर मीरजापुर सहित 02 नफर बाल अपचारी को हिरासत में लिया गया । जिनके कब्जे से जेवरात सफेद धातु 366 ग्रा0 व पीली धातु 141.980 ग्रा0 तथा नकदी ₹ 1,60,000.00/- बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना को0शहर पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को मा0न्यायालय/किशोर न्याय बोर्ड भेजा गया ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
1-मुमताज अंसारी पुत्र नन्कुल्ली अंसारी निवासी रामबाग थाना को0शहर मीरजापुर, उम्र करीब 47 वर्ष ।
2-पवन सोनी पुत्र कैलाश नाथ निवासी बसनही बाजार थाना को0शहर मीरजापुर, उम्र करीब 22 वर्ष ।
3-अन्य 02 बाल अपचारी ।
*विवरण बरामदगी-*
1-जेवरात (सफेद धातु-366 ग्राम व पीली धातु 141.9 ग्राम)
2-नकदी ₹ 1,60,000.00/- (बिक्री व चोरी के)
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-*
1-प्र0नि0 अरविन्द कुमार मिश्र थाना को0शहर, मीरजापुर ।
2-व0उ0नि0 श्रीराम सिंह यादव थाना को0शहर, मीरजापुर ।
3-उ0नि0 राम कुमार सिंह चौकी प्रभारी वासलीगंज, थाना को0शहर, मीरजापुर ।
4-हे0का0 संतोष कुमार सिंह चौकी वासलीगंज, थाना को0शहर, मीरजापुर ।
5-का0 अखिलेश प्रजापति चौकी वासलीगंज, थाना को0शहर, मीरजापुर ।
6-का0 रजनीश यादव थाना को0शहर, मीरजापुर ।
7-का0 अभिषेक पटेल थाना को0शहर, मीरजापुर ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं