आज दिनांक 03.05.2022 समय करीब 09.30 बजे यश पाण्डेय उर्फ भोदू पुत्र कमलेश निवासी विरपुर थाना करछना जनपद प्रयागराज उम्र करीब 12 वर्ष अपने माँ के साथ कोलेपुर दुगौली मोड़ के पास पैदल जा रहे थे कि एक अज्ञात वाहन से टक्कर मार देने से यश पाण्डेय उपरोक्त की मौके पर मृत्यु हो गयी । सूचना पर जिगना पुलिस द्वारा मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे मे लेकर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
12 वर्षीय बालक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर ,मौके पर दर्दनाक मौत, मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5