आज दिनांक-03.05.2022 को समय करीब 11.00 बजे थाना अहरौरा थाना क्षेत्रांतर्गत लखनिया दरी में साहिल भट्टी पुत्र बद्री प्रसाद भट्टी निवासी गंगा नगर राजस्थान उम्र करीब 19 वर्ष जो BHU में IIT द्वितीय वर्ष का छात्र था आज लड़को के साथ लखनिया दरी थाना अहरौरा में पिकनिक मनाने आये थे। पैर फिसल जाने के कारण डूब गया जिससे उसकी मृत्यु हो गयी। सूचना पर अहरौरा पुलिस मौके पर पहुंच्रकर शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। मृतक के परिवार व BHU प्रशासन को सूचना दी जा चुकी है।
19 वर्षीय राजस्थान निवासी साहिल भट्टी बीएचयू छात्र की लखनिया दरी में मौत, मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5