समाचारमड़िहान गांव में निकाला गया मशाल जुलुश-MIRZAPUR

मड़िहान गांव में निकाला गया मशाल जुलुश-MIRZAPUR

ग्राम प्रधान के नेतृत्व में भारत स्वछता मिशन(ओडीएफ)के अंतर्गत ग्रामसभा के प्राथमिक विद्यालय पर ग्रामीणों की बैठक की गयी,एवं गांव में मशाल जुलुश निकाला गया। गन्दगी एवं वीमारी से निजात पाने के लिए शौचालय निर्माण के लिए प्रेरित किया गया।ग्राम प्रधान द्वारा शौचालय निर्माण में यथासंभव सहयोग का आश्वाशन दिया।मिशन में प्रकाश चंद दूबे,प्रतिनिधि राजू सिंह,करुणा शंकर,अवधेश,उमाकांत,कमलेश,दिनेश पाण्डेय,शंकर,मीरादेवी व रमनी आदि लोग शामिल रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं