समाचारबीबीसी की पत्नी के मामले में अभी भी रहस्य कायम अपराधी गिरफ्त...

बीबीसी की पत्नी के मामले में अभी भी रहस्य कायम अपराधी गिरफ्त से दूर



बीडीसी की पत्नी की लाश सड़क के किनारे झाड़ियों पर मिलने की घटना से जहां क्षेत्र में सनसनी है तो वही बीडीसी का रो-रोकर हाल बुरा हो चुका है ।
पोस्टमार्टम हाउस के बाहर बीडीसी ने रोते हुए बताया कि अभी तक पोस्टमार्टम ना होने से वो अत्यंत दुखी हैं ।साथ में महिला की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर किया उनके मुताबिक करणपुर पुलिस चौकी से उनको सार्थक जवाब नहीं मिल पाया है ।
उन्होंने मांग किया कि शीघ्र अपराधियों को पकड़ा जाए और उनकी पत्नी के हत्यारों को कठोर से कठोर सजा दिया जाए।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं