मड़िहान मीरजापुर
स्थानीय थाना क्षेत्र के मड़रिया गांव निवासी कविता 22ने बुधवार की रात घर मे ही छत से गले मे रस्सी /प्रेस के तार से झूल कर मौत को गले लगा लिया जिसके मायके वालो को सूचना दी गई और मौके पर पहुंचे परिजनो में विवाहिता के मामा कन्हैयालाल ने यूपी 100,पर फोन करके जानकारी दी तो देर रात ही पुलिस मौके पर पहुंच गई जिसके बाद भाई विकाश के तहरीर पर चौकी इंचार्ज पटेहरा शेषनाथ पाल द्वारा पीएम के लिए भेजा गया है घटना का जायजा लेने सीओ अॉपरेशन कृष्ण प्रताप सिंह भी पहुंचे थे इसकी शादी दो वर्ष पूर्व मड़रिया निवासी हरिशंकर उर्फ हरदेव मौर्य के लड़के से हुई थी यह दो बहनो में छोटी थी | इसका मायका सोनभद्र जिले के केवली थाना घोरावल मे है प्रभारी निरीक्षक उदय प्रताप ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है हत्या है या आत्महत्या |
कविता का घर मे ही छत से मिला लटकता शव-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5