समाचारपीआरबी देहात कोतवाली में तैनात आरक्षी राहुल को नहीं बचाया जा सका,मिर्जापुर

पीआरबी देहात कोतवाली में तैनात आरक्षी राहुल को नहीं बचाया जा सका,मिर्जापुर

आरक्षी राहुल (PNO-182522390) पुत्र दूधनाथ निवासी ग्राम टिकरडीह थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी, जिनकी वर्तमान नियुक्ति पीआरवी 1080 थाना को0देहात जनपद मीरजापुर में थी । दिनांक 16.10.23 को तबीयत अत्यधिक खराब हो जाने व उपचार के बावजूद सुधार न होने के कारण आरक्षी राहुल उपरोक्त को पापुलर अस्पताल से डिस्चार्ज कराकर सरकारी अस्पताल विन्ध्याचल के लिए ले जाया गया जहाँ डाक्टर द्वारा बीमारी की गम्भीरता को देखते हुए आरक्षी को उच्च मेडिकल संस्थान हेतु पीजीआई लखनऊ के लिये रेफर किया गया जहां दिनांक 17.10.2023 समय करीब 21.20 बजे इलाज के दौरान आरक्षी राहुल कुमार उपरोक्त का दुःखद निधन हो गया । मृतक आरक्षी राहुल वर्ष-2018 में पुलिस विभाग में आरक्षी पद पर भर्ती हुए थे ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं