*1.थाना जिगना पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना जिगना पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 10.07.2024 को उप-निरीक्षक चन्द्र शेखर प्रसाद मय पुलिस टीम द्वारा एक नफर वारण्टी कल्लू पुत्र अखण्डू निवासी घामनपुर थाना जिगना जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*2.जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 22 व्यक्तियों का B.N.S.S. 170/126/135 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना को0देहात-07
थाना को0कटरा-05
थाना हलिया-01
थाना राजगढ़-03
थाना ड्रमण्डगंज-03
थाना जिगना-03
22 व्यक्तियों का B.N.S.S. 170/126/135 में चालान किया
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5