मड़िहान
पीआरबी1093टीम अबैध बोल्डर लदी ट्रैक्टर ट्राली पकड़ कर छोड़ा
तीन ट्रैक्टर ट्राली बोल्डर लोडकर जा रही पीआरबी पुलिस ने शुक्रवार की रात हिनौता राजवाहा से पकड़ लिया।पीआरबी टीम ने चालको से कागजात माँगा तो कोई भी कागजात दिखाने में असमर्थ रहे।चालको से मालिक को बुलवाया गया।हला कि बताया जाता है कि आधे घंटे बाद एक काली रंग की स्कार्पियो आयी।स्कार्पियो से दो लोग उतर कर पीआरबी टीम से गुफ्तगू किये। स्कार्पियो सवार लोगो से कानाफूसी के बाद तीनो ट्रैक्टर को छोड़ दिया गया। जिसकी चर्चा क्षेत्र में है।
कानाफूसी के बाद तीनो ट्रैक्टर को छोड़ दिया गया। -MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5