श्री द्वारकाधीश जी मंदिर की 125वीं वर्षगांठ पर पुण्डरीक गोस्वामी महाराज का मिर्जापुर में हुआ आगमन

43

सेट द्वारका प्रसाद बजाज स्कूल के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि श्री द्वारकाधीश जी मंदिर की 125वीं वर्षगांठ पर पुण्डरीक गोस्वामी महाराज का पावन आगमन हो चुका है।

*श्री द्वारकाधीश जी मंदिर, बुंदेलखंडी, मीरजापुर* की *125वीं* वर्षगांठ के पावन उपलक्ष्य में *परम पूज्य पुण्डरीक गोस्वामी महाराज* के श्रीमुख से दिव्य श्रीकृष्ण कथा का भव्य आयोजन सम्पन्न हो रहा है।

{“remix_data”:[],”remix_entry_point”:”challenges”,”source_tags”:[“local”],”origin”:”unknown”,”total_draw_time”:0,”total_draw_actions”:0,”layers_used”:0,”brushes_used”:0,”photos_added”:0,”total_editor_actions”:{},”tools_used”:{},”is_sticker”:false,”edited_since_last_sticker_save”:false,”containsFTESticker”:false,”used_sources”:{“version”:1,”sources”:[{“id”:”281793139058211″,”type”:”ugc”},{“id”:”314096429037211″,”type”:”ugc”}]}}

विद्यालय प्रशासन के मुताबिक इस पावन अवसर पर विद्यालय को विशेष सौभाग्य प्राप्त हुआ जब महाराज श्री स्वयं हमारे विद्यालय पधारे। उनके श्रीचरणों का दर्शन एवं उनका आशीर्वाद हमारे सम्पूर्ण विद्यालय परिवार के लिए अत्यंत गर्व और आध्यात्मिक आनंद का विषय बना ।

पूज्य महाराज के दिव्य दर्शन से विद्यालय का सम्पूर्ण वातावरण भक्ति और श्रद्धा से सराबोर हो गया। सभी शिक्षकगण उनकी उपस्थिति से भावविभोर हो उठे तथा उनके मधुर वचनों एवं पवित्र दृष्टि से आलोकित हो गए।

विद्यालय परिवार, इस अद्भुत अनुभव एवं परम कृपा के लिए पूज्य गोस्वामी जी महाराज के श्रीचरणों में कोटि-कोटि नमन करता है एवं प्रभु श्रीकृष्ण से सभी के कल्याण की प्रार्थना करता है।