ALR प्रॉपर्टी ग्रुप ने दीपावली के अवसर पर भारी छूट का ऐलान किया-MIRZAPUR

74

विरेंद्र गुप्ता 9453821310,

मिर्जापुर दीपावली पर्व की तैयारी जनपद में जोरों पर देखा जा रहा है ।लोगों ने अपने घरों की सफाई सजावट व नए वस्त्र आभूषण खरीदारी शुरू कर दिया है ।त्यौहार में यथाशक्ति लोग अपने आवश्यकता की चीजों को खरीदने का मन बना चुके हैं ।कोरोना के चलते इस बार हर वर्ष की भांति दीपावली अलग रहने की उम्मीद है। कुछ लोगों का मानना है कि दीपावली के पर्व के अवसर पर लक्ष्मी के रूप में मकान और घर बनाने के लिए जमीन खरीदने में रुचि लोग दिखा रहे हैं।ALR प्रॉपर्टी ग्रुप के कर्ता-धर्ता दीपक कुमार ने बताया कि जनपद मिर्जापुर के लोग जमीन खरीदने में ज्यादा रुझान रख रहे हैं ।लोगों को जमीन खरीदने में किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े उसके लिए अनंत नगर कॉलोनी मड़िहान मार्केट मिर्जापुर में और बीएचयू बलहरा मोड़ के पास लोगों की सुविधा को देखते हुए छोटे प्लाट की भी उपलब्धता करा दी गई है।
तमाम नगरवासी जनपद वासी व गैर जनपद वासी जो विंध्य क्षेत्र में अपने आवास, घर के सपनों को साकार करना चाहते हैं उनके लिए विशेष ऑफर दी गई है। दीपावली के पावन पर्व के अवसर पर दीपक कुमार ने अपने ग्राहकों के लिए ढेर सारी सुविधाओं का अंबार लगा दिया है ।हर साइज के प्लाट की उपलब्धता के साथ-साथ जमीन की कीमत में भी भारी छूट की घोसडा की है । यदि कोई ग्राहक के पास संपूर्ण धनराशि की उपलब्धता वर्तमान समय में ना हो उसके लिए भी बेहतर इंतजाम करके रखा है। पत्रकार वार्ता के दौरान दीपक कुमार ने बताया कि जिन जनपद वासियों के पास धनराशि वर्तमान परिवेश में पर्याप्त मात्रा में नहीं है उनके लिए किस्त की भी सुविधा दी गई है। कुछ डाउन पेमेंट करके निवेशक अपने जमीन का मालिकाना हक प्राप्त कर सकते हैं ।तमाम अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त प्लाटिंग उपलब्ध कराने की मुहिम में दीपक ने वह सारी सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात कही है जो बड़े शहरों में आवासीय प्लाट में उपलब्ध होता है। दीपक ने कहा कि आवासीय प्लाट के अलावा व्यक्तियों को रोजगार करने के उद्देश्य से कमर्शियल स्थल भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं ,जिसकी बुकिंग शुरू कर दी गई है। टोकन मनी देकर व्यक्ति अपने मनचाहे प्लाट की बुकिंग करा सकता है। ड्रीम टाउन रेजिडेंसी अपने ग्राहकों के लिए निवेश करने का सर्वोत्तम समय मानता है ।ड्रीम टाउन रेजिडेंसी के मुताबिक यह समय जमीन के निवेश में सर्वाधिक सुरक्षित ही नहीं बल्कि सर्वोत्तम रिटर्न भी देता है ।फिलहाल जनपद में दीपावली की धूम में निवेशक आभूषण गाड़ियों के अलावा जमीन और मकान में निवेश करते देखे जा रहे है।ड्रीम टाउन रेजिडेंसी ने बुकिंग के लिए हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया है जिसके माध्यम से आप घर बैठे जानकारी हासिल कर सकते है 9565845680