विकास भवन पथरिया में पकड़ी गई बोलेरो में 44 लाख रुपया बरामद किया| मौके पर sp ओर सीओ मौजूद रहे पकड़े जाने वाले व्यक्ति ने कहा कि ग्रामीण बैंक का पैसा है बैंक मैनेजर को बुलाया गया sp ने जांच के लिए कहा|बैंक अधिकारी ने बताया की अल्लाहाबाद उप ग्रामीण बैंक के मैन ब्रांच(पोलीकोठी ) से ग्रामीण छेत्रो के विभिन शाखाओ में रूपया भेजा जा रहा था |मेनेजर ने ये माना की रुपये को भेजने का तरीका गलत था जिसपर कर्मचारीयो के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी| रुपये को बक्से में परंपरागत तरीके से न लेजाकर एक प्लास्टिक की बोरी में ले जाया जा रहा था, और जिस गाड़ी से परिवहन किया जा रहा था वो भी ट्रेवल्स की गाड़ी थी जो संदेह पैदा कर रही थी |बाद में पुलिस ने जांच कराकर बैंक के बड़े अधिकारियों को बुलाने के बाद मामले को समझा |बताया गया की ५ लाख रूपया इसी गाड़ी ने त्रिमोहानी इस्थित बैंक में दिया था तब पड़री जाने के रस्ते में चेकिंग हो गयी |
mirzapur 44lakh
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5