SEATH DWARAKA PRASAD BAJAJ विद्यालय में NCC 101 बटालियन मीरजापुर के एडम मुफ्ती मो0 सईद का आगमन हुआ। उन्होंने हमारे विद्यालय के कक्षा-8 के बच्चों से मुलाकात की और उन्हें अच्छे जीवन के लिए विद्यार्थी जीवन से ही कड़ी मेहनत लगन एवं अनुषासित रहने के लिए पे्ररित किया। उन्होंने बच्चों को जीवन में सफलता पाने के कुछ मंत्र बताए तथा अपना अनुभव भी साझा किया।आज विद्यालय में कक्षा-3 के सभी बच्चों को प्रोजेक्ट का विशय प्लांट्स होने के कारण उन्हें एक नर्सरी में ले जाया गया। जहाँ अध्यापिकाओं ने उन्हें विभिन्न पौधों एवं फलो को दिखाकर उन्हें विस्तृत जानकारी दी|
NCC 101 बटालियन मीरजापुर के मुफ्ती मो0 सईद का आगमन-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5