समाचारआटो के दाहिने तरफ राड लगाने के दिये निर्देश- यातायात प्रभारी

आटो के दाहिने तरफ राड लगाने के दिये निर्देश- यातायात प्रभारी

9453821310-आज दिनांक-22-01-2018 को यातायात प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर ने जनपद मीरजापुर के समस्त आटो चालकों के साथ शहर के आटो स्टैण्डो सेप्टन मिल तिराहा ,भरुहना ,रोडवेज व घोडे शहीद पर बैठक कर आटो के दाहिने तरफ राड लगवाया और राड लगवाने के लिए निर्देशित किया और यातायात व्यवस्था को सुचारू व सुगम्य बनाये रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया गया।
यातायात प्रभारी द्वारा आटो चालकों की बैठक में निर्देशित किया गया कि सभी आटो चालकों का जो रूट निर्धारित किया गया है अपने निर्धारित रूट पर ही आटो चलायें और आटो के आगे रुट का नाम व पीछे आटो मालिक का नाम पता मोबाइल नं0 साफ व स्पष्ट अवश्य लिखे, आटो के दाहिने तरफ अनिवार्य रुप राड लगवाये ,जिससे होने वाली दुर्घटनाओ से बचा जा सके, ऐसा नही करने पर दिंनाक 24-01-2018 के बाद यातायात पुलिस द्धारा कार्यवाही की जायेगी, इसके साथ-साथ आटो के सभी आटो चालक निर्धारित संख्या में ही सवारियां बैठायेंगे। समस्त आटो चालक पूर्णरूप से यातायात नियमों का पालन करेंगे। तीव्र हाईपर हार्न का प्रयोग नहीं करेंगे और न ही अनावश्यक रूप से हार्न बजायेंगे। आवश्यक कागजात यथा ड्राईविंग लाईसेन्स, रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र, प्रदूषण नियन्त्रण प्रमाण पत्र आदि अपने साथ लेकर चलेंगे तथा अधिकारीगण द्वारा मांगे जाने पर प्रस्तुत करेंगे। सड़कों पर इधर-उधर बेतरतीब आटोरिक्शा नहीं पार्क करेंगे। इस दौरान आटो युनियन के पदाधिकारीयो के साथ साथ काफि सख्यां मे आटो चालक मौजूद थे | यातायात प्रभारी द्वारा आटोरिक्शा चालकों से जनपद में यातायात व्यवस्था रखने हेतु सहयोग करने की अपील की गयी।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं