समाचारइमामबाड़ा रोड 7 महीने से ज्यादा समय से खराब है, इसका जिम्मेदार...

इमामबाड़ा रोड 7 महीने से ज्यादा समय से खराब है, इसका जिम्मेदार कौन


मिर्जापुर कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र में पड़ने वाले इमामबाड़ा से लेकर शास्त्री पुल तक सड़क पर चलना लोगों के लिए दुश्वार हो चला है। ऐसे में मुख्य सचिव अनुराग यादव के आज के आगमन पर लोगों की जुबान पर एक ही सवाल है कि क्या इस रास्ते का प्रयोग करने वाले तमाम लोगों को समस्या से निजात मिल सकता है। बताते चलें कि कई महीनों से इस मार्ग पर आने जाने वाले लोगों के चेहरे पर शिकन देखा जा सकता है। काफी वक्त इस मार्ग पर लोगों का बर्बाद होता है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए जिला प्रशासन से मांग किया है कि इस मार्ग पर चलने में कई बाधाएं उत्पन्न होती हैं, एक तो कई माह से सड़क निर्माण नहीं हो रहा है दूसरी तरफ गड्ढे और नालियों को भी खोद कर छोड़ दिया गया है जिसके चलते इस 1 किलोमीटर से कम मार्ग को पार करने के लिए आधे आधे घंटे जाम में लोग फंसे रहते हैं। इस जाम के चलते कई लोग अपना कीमती और महत्वपूर्ण वक्त इस जाम में बर्बाद कर देते हैं साथ में अनावश्यक पेट्रोल और डीजल की खपत बढ़ती है ,मानसिक उलझन और लड़ाई झगड़े की भी आशंका निरंतर बनी रहती है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं