समाचारकच्ची देशी शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ 03 अभियुक्त...

कच्ची देशी शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार


*दिनांक 23.12.2021*
*1. थाना विन्ध्यांचल पुलिस द्वारा 120 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार -*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों तथा अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना विन्ध्यांचल पुलिस द्वारा 120 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 23.12.2021 को प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार पाठक मय हमराह उ0नि0 अरविन्द कुमार गुप्ता चौकी प्रभारी गैपुरा, उ0नि0 असलम खाँ, हे0का0 प्रवीण कुमार राय, कां0 अशोक यादव, कां0 अजय प्रताप सिंह, कां0 जितेन्द्र बहादुर सिंह मूखबिर के सूचना के आधार पर विजयपुर (तिनतौलिया) से 1. अभियुक्त लल्लन सोनक पुत्र फनगी, 2. महेन्द्र पुत्र झल्लर, 3. सुरेश बिन्द पुत्र भग्गल बिन्द निवासीगण विजयपुर (तिनतौलिया) थाना विन्ध्यांचल मीरजापुर को 120 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब व शराब बनाने का उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया । 06 कुन्तल लहन तथा शराब बनाने के पात्र व भठ्ठीयों को नष्ट किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना विन्ध्यांचल पर आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

*2-थाना चिल्ह पुलिस द्वारा 20 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार —*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों तथा अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चिल्ह पुलिस द्वारा 20 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 23.12.2021 को उ0नि0 परमात्मानन्द यादव मय हमराह हे0का0 जय प्रकाश मूखबिर के सूचना के आधार पर चन्देल दड़ीया से अभियुक्त लखपत सरोज पुत्र भिगन सरोज निवासी दिगुरपट्टी थाना चिल्ह जनपद मीरजापुर को 20 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चिल्ह पर आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं