समाचारगाड़ियों की चोरी करके फर्जी कागजात तैयार करने वाला गिरफ्तार ,मिर्जापुर

गाड़ियों की चोरी करके फर्जी कागजात तैयार करने वाला गिरफ्तार ,मिर्जापुर



*1-थाना पड़री पुलिस द्वारा गैंगेस्टर एक्ट से संबंधित अभियुक्त गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना पड़री पर पंजीकृत मु0अ0सं0-171/2022 धारा 3(1)उ0प्र0गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप अधिनियम में त्वरित कार्यवाही करते हुए आज दिनांकः10.12.2022 को उ0नि0 अनिल कुमार चौकी प्रभारी पैड़ापुर मय पुलिस बल द्वारा थाना पड़री क्षेत्र से गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त आशुतोष कुमार शर्मा पुत्र मेवालाल शर्मा निवासी चौहानपट्टी थाना पड़री जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया । गिरफ्तार अभियुक्त आशुतोष कुमार शर्मा उपरोक्त द्वारा गैंग के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर भौतिक एवं आर्थिक लाभ हेतु वाहनों की चोरी की जाती है ।
*2-थाना चुनार पुलिस द्वारा वाहनों की चोरी कर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर बेचने वाले गिरोह से सम्बन्धित चौथा अभियुक्त गिरफ्तार —*
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलायें जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गए है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन के कुशल पर्यवेक्षण में दिनांक 05.09.2022 को थाना चुनार पुलिस द्वारा 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से चोरी/धोखाधड़ी की 02 अदद चार पहिया वाहन टाटा आर्या (कीमत करीब ₹ 15 लाख) दोनो वाहनों पर नम्बर प्लेट पर एक ही नम्बर UP-65-BB-2000 लिखा हुआ बरामद किया गया था । जिसके सम्बन्ध में थाना चुनार पर मु0अ0सं0- 257/22 धारा 41,411,414,419,420,467,468,471 भादवि पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही विधिक कार्यवाही की गयी थी । उक्त अभियोग की विवेचना के दौरान आज दिनांक 10.12.2022 को व0उ0नि0 संजीत बहादुर मय पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त राजेश यादव निवासी तेजपुर थाना केराकत जनपद जौनपुर को थाना चुनार क्षेत्र से गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

*3-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 13 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना विन्ध्याचल-02
थाना को0देहात-01
थाना कछवां-02
थाना हलिया-01
थाना जिगना-01
थाना ड्रमण्डगंज-01
थाना सन्तनगर-01
थाना चुनार-04

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं