समाचारछेड़खानी का आरोपी वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

छेड़खानी का आरोपी वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

VIRENDRA GUPTA 9453821310-
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चील्ह पुलिस द्वारा छेड़खानी के आरोपी वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 22.01.2021 को थाना चील्ह क्षेत्र निवासिनी एक महिला द्वारा नामजद अभियुक्तगण के विरूद्ध अपनी पुत्री के साथ छेड़खानी व मारने पीटने करने के संबंध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था । उक्त अभियोग की विवेचना एवं वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के क्रम में त्वरित कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 22.01.2021 को उ0नि0 अशोक कुमार सिंह मय हमराह हे0का0 राकेश कुशवाहा, का0 निखिल कुमार द्वारा वांछित अभियुक्त राहुल पुत्र नन्हे यादव निवासी श्रीपट्टी थाना चील्ह मीरजापुर को उसके घर से समय 15.40 बजे गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया । थाना हलिया पुलिस द्वारा छेड़खानी के आरोपी वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 20.01.2021 को थाना हलिया क्षेत्र निवासिनी वादिनी द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध अपनी बहन के साथ अश्लील शब्दो का प्रयोग करने के संबंध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था । उक्त अभियोग की विवेचना एवं वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के क्रम में त्वरित कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 22.01.2021 को उ0नि0 रमाकान्त यादव मय हमराह हे0का0 रमेश यादव द्वारा वांछित अभियुक्त लवकुश पुत्र राजकुमार सोनकर निवासी हलिया कस्बा थाना हलिया मीरजापुर को समय 07.00 बजे बरी पेट्रोल पम्प के पास से गिरफ्तार कर | आज दिनांक 22.01.2021 को उ0नि0 रमाशंकर यादव चौकी प्रभारी राजगढ़ मयहमराह हे0का0 अविनाश सिंह के साथ गश्त/चेकिंग में मामूर थे की इस दौरान वारण्टी वंशी पुत्र लालजी निवासी नदिहार थाना मड़िहान मीरजापुर को नदिहार बाजार से मा0न्यायालय के आदेश के क्रम में समय 10.20 बजे गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।

—————————————————————————————————

जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में कुल 12 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में किया गया चालान

थाना कोतवाली शहर पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में विवेक पुत्र स्व0 प्रेमचन्द्र निवासी बसनही बाजार थाना कोतवाली शहर मीरजापुर । दिलीप पुत्र स्व0 संगम निवासी बसनही बाजार थाना कोतवाली शहर मीरजापुर ।
थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान चिन्तामणि पुत्र शारदा प्रसाद निवासी कलना गहरवार थाना विन्ध्याचल मीरजापुर ।शिवम पुत्र स्व0 रामचन्द्र निवासी कलना गहरवार थाना विन्ध्याचल मीरजापुर ।
थाना कछवां पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान भगवती प्रसाद पुत्र रामलखन निवासी केवटाबीर थाना कछवां मीरजापुर ।
रामचन्द्र पुत्र पन्नालाल निवासी केवटाबीर थाना कछवां मीरजापुर ।
थाना चुनार पुलिस द्वारा 05 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान |लालू पुत्र नीरज निवासी कुशहा थाना चुनार मीरजापुर ।सुभाष पुत्र दुख्खी निवासी कुशहा थाना चुनार मीरजापुर ।सुरेश पुत्र दुख्खी निवासी कुशहा थाना चुनार मीरजापुर ।सुभाष पुत्र बांकेलाल निवासी कुशहा थाना चुनार मीरजापुर ।
पन्धारी पुत्र स्व0 लल्लन निवासी कुशहा थाना चुनार मीरजापुर ।
थाना मड़िहान पुलिस द्वारा 01 व्यक्ति का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान सनोज पुत्र बीरा प्रसाद निवासी दाढ़ीराम थाना मड़िहान मीरजापुर ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं