समाचारजबतक शिक्षक भूखा है ज्ञान का सागर सूखा है-MIRZAPUR

जबतक शिक्षक भूखा है ज्ञान का सागर सूखा है-MIRZAPUR

मदरसों की भी यही कहानी -प्रायः अन्य विभागों में वेतन ,पेंशन आदि की समस्या सुनने को मिलती है मगर मदरसों में भी यही कहानी उस वक्त देखने को मिला जब शिक्षकों का आवाज कलेक्ट्रेट में गूँज रहा था |
जबतक शिक्षक भूखा है ज्ञान का सागर सूखा है के गगनचुम्बी नारो के साथ अखिल भारतीय मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ जिला इकाई मिर्जापुर के तत्वाधान में दिनांक 8 फरवरी 2019 को जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में लगभग दर्जन भर मदरसा के शिक्षकों ने प्रदर्शन किया ।प्रदर्शन के माध्यम से पिछले 9 माह के राजवंश का भुगतान की मांग की जा रही थी, तो वहीं इस संगठन की महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष गीता सिंह ने भी पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हम सबके सामने विकट स्थिति उत्पन्न हो रही है यदि समय से सरकार हम लोगों की बातें सुन ले ,तो आर्थिक समस्या से जूझ रहा मदरसा अध्यापकों का यह परिवार खुशहाल हो सकता है। मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों ने अपनी मांग पत्र को भी मिर्जापुर कलेक्ट्रेट में आकर जिलाधिकारी को सौंपा।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं