समाचारट्रांसमिशन कक्ष में आग लगने की खबर आ रही है-MIRZAPUR

ट्रांसमिशन कक्ष में आग लगने की खबर आ रही है-MIRZAPUR

मिर्जापुर BSNL ट्रांसमिशन कक्ष में आग लगने की खबर आ रही है जिसमें क्षति का आंकलन किया जा रहा है | मिर्जापुर के अनगढ़ क्षेत्र में स्थित BSNL दफ्तर के ब्राडबैंड ट्रांसमिशन कक्ष में दोपहर करीब 1:30 बजे के आसपास अचानक आग लगने की बात आई है समाचार लिखे जाने तक दमकल घटना इस्थल के लिए अपने स्थान से चल चुका था | लेकिन उसके पहले पहले यहां के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा तत्काल वहां पर उपस्थित गैस सिलेंडर से आग बुझा दिया गया है |बहुत भारी क्षति होने से रुक गया है | लेकिन फौरी तौर पर ब्रॉडबैंड की सेवाएं बाधित हो गई हैं अभी तक वहां के अधिकारी आग लगने की स्पष्ट कारण क्या है बता पाने में सक्षम नहीं है| जांच की जा रही है कि आग लगने का क्या वजह हो सकता है फिलहाल इस वक्त आग पर पूरा नियंत्रण पाया जा चुका है|

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं